Hindi, asked by ikhlash23, 3 months ago

बंजारा क्या करतबंजारा क्या करते थे आंसर द फॉलोइंग क्वेश्चन प्लीज गिव मी द आंसर ​

Answers

Answered by suchigupta503
0

Explanation:

बंजारे कहां से आए, कैसे जीते हैं जीवन, क्या जानते हैं आप?

हम लोग एक दिन सफर कर लेने पर बेहद थक जाते हैं, लेकिन हमारे समाज में ही एक समुदाय ऐसा है जिसका पूरा जीवन ही सफर करते बीतता है।

1/20

जीवन भर घूमने के चलते बंजारा समुदाय सफर का पर्य�

जीवन भर घूमने के चलते बंजारा समुदाय सफर का पर्याय बन चुके हैं। बंजारों का न कोई ठौर-ठिकाना होता है, ना ही घर-द्वार। पूरी जिंदगी ये समुदाय यायावरी में निकाल देते हैं। किसी स्थान विशेष से भी इनका लगाव नहीं होता। एक स्थान पर यह ठहरते नहीं। सदियों से ये समाज देश के दूर-दराज इलाकों में निडर हो यात्राएं करता रहा है।

और पढ़ें

बंजारे कुछ खास चीजों के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं, ज

बंजारे कुछ खास चीजों के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं, जैसे नृत्य, संगीत, रंगोली, कशीदाकारी, गोदना और चित्रकारी। बंजारा समाज पशुओं से बेहद लगाव रखते हैं। अधिकतर बंजारों के कारवां में बैल होते हैं जिनमें वो अस्थायी घर बनाकर रखते हैं। इसमें रोजाना इस्तेमाल की जाने वाले सामान वे रखते हैं। दिनभर चलना और सूर्यास्त पर कहीं डेरा डालकर वहीं ये खाना बनाते हैं।

और पढ़ें

विज्ञापन

शहर में आम तौर पर सड़क किनारे टेंट में या फिर खु�

शहर में आम तौर पर सड़क किनारे टेंट में या फिर खुले में अस्थायी तौर पर कुछ लोग रहते दिख जाएंगे। कई बार ये लोग 2 से 3 दिन तो कई बार हफ्तों ऐसे ही समय गुजार देते हैं। सड़क किनारे दिख रहे इन घुमंतू लोगों के साथ बैलगाड़ी या फिर कोई और जानवर भी दिख ही जाएगा। ये बंजारे लोग ऐसे ही पूरा जीवन घूमते हुए गुजार देते हैं। महिलाएं तो इन जगहों पर पूरा दिन रहती हैं, जबकि पुरुष मेहनत-मजदूरी कर कुछ पैसे इकट्ठा कर फिर अगले पड़ाव की ओर बढ़ जाते हैं।

और पढ़ें

आम तौर पर बंजारा पुरुष सिर पर पगड़ी बांधते हैं।

आम तौर पर बंजारा पुरुष सिर पर पगड़ी बांधते हैं। कमीज

Similar questions