बाजार में जाए बिना भी खरीदना और बेचना हो सकता है। उदाहरण देकर इस कथन की व्याख्या कीजिए।
Answers
बाजार में जाए बिना भी खरीदना और बेचना हो सकता है। हम फोन अथवा इंटरनेट द्वारा विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के आर्डर दे सकते हैं और वस्तुएं हमारे घर पहुंच जाती है । हम इंटरनेट पर पुस्तकों का ऑर्डर दे सकते हैं और पुस्तके हमारे घर पहुंचा दी जाती है । डॉक्टरों के क्लीनिक तथा नर्सिंग होम में बिक्री प्रतिनिधि डॉक्टरों की प्रतीक्षा करते दिखाई देते हैं ऐसे लोग वस्तुएं बेचने का कार्य कर रहे होते हैं। विक्रेता घर-घर जाकर भी सामान बेचते हैं। इस प्रकार खरीदना और बेचना कई प्रकार से चलता रहता है । यह आवश्यक नहीं है कि खरीदना और बेचना केवल बाज़ार की दुकानों से होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (हमारे आस-पास के बाज़ार ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14571794#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
स्पष्ट कीजिए कि बाजारों की श्रृंखला कैसे बनती है? इससे किन उद्देश्यों की पूर्ति होती है?
https://brainly.in/question/14572202#
सब लोगों को बाजार में किसी भी दुकान पर जाने का समान अधिकार है। क्या आपके विचार से महँगे उत्पादों की दुकानों के बारे में यह बात सत्य है? उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/14572616#