Hindi, asked by alit1841, 1 year ago

बाजार मे तो सबकुछ मिलता है लेकिन फेरीवाले हमारे घर तक समान पहुंचाते है फेरीवालो के कायृ की प्रशंसा करते हुए कुछ वाक्य लिखिए।

Answers

Answered by pravasinisamal
3

बाज़ार में सारा सामान मिलता है लेकिन फेरीवाले हमारे घर तक सामान पहुंचाने आते है क्यूंकि ज्यादातर घरों में पुरुष लोग काम करते हैं और स्त्रियां घर के काम करते हैं लेकिन अगर उस घर में सारे वेस्त हो और लड़कियों को गाड़ी चलाना नहीं आते हो तो वो लोग बाज़ार तक नहीं जा पाते मगर फेरीवाले से सामान ले लेते हैं । दूसरी बात तो यह है कि अगर उसे घर में सारे काम करते हैं लेकिन बाज़ार से सामान लाने के लिए उनके पास समय नहीं होता तो यो गहर के पास आने वाले फेरीवाले से सामान खरीद लेते हैं जिससे उनके समय की बचत हो जाती है। और तो वो लोग हमें सस्ते में सामान बेचते हैं जिससे पैसे की भी बचत होती है।

और इतने सारे वावस्था करते हैं तो ज्यादा लोग उनसे ही सामान खरीदते हैं जिससे उनका भी फायदा होता है ।

आसा हैै आपको पसंद आया होगा ।

please mark me brainliest

Similar questions