बाजार में यदि कोई चोर आपके मित्र का पर्स लेकर भागता है, तो आप क्या-क्या
करेंगे?
Answers
Answered by
9
Answer:
बाजार में अगर मेरे मित्र का पर्स चोरी ही जाता हैं तो मैं पहले उस चोर के पीछे दोड़ने जाउंगी और अगर मैं उसे नहीं पकड़ पाती लो फिर मैं पुल्सि के पास जाती और एफ.आई.आर (F.I.R) दरज करवाती ।
Explanation:
Hope This Helps You !!!
Answered by
4
बाजार में यदि कोई चोर आपके मित्र का पर्स लेकर भागता है, तो मै निम्नलिखित कार्य करूंगी।
- यदि बाजार में मेरी सहेली का पर्स लेकर कोई चोर भागता है तो सबसे पहले हम चोर चोर चिल्लाकर लोगों का ध्यान उस चोर की ओर आकर्षित करेंगे। तीव्र गति से भागकर उस चोर को पकड़ने का प्रयत्न करेंगे ,जब लोग भी उस चोर की ओर भागेंगे तो चोर पकड़ा जाएगा।
- यदि चोर पकड़ा गया तो पहले में उससे चोरी करने का
- कारण पूछूंगी। लोग तो उसे मारे बिना छोड़ेंगे नहीं , लेकिन मै चोर को मारने के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि कभी कभी इंसान मजबूरी में भी चोरी करता है।
- यदि चोर अपनी कोई मजबूरी बताता है तो उससे पर्स वापस लेकर उसे छोड़ दूंगी क्योंकि किसी को भी एक मौका तो मिलना ही चाहिए।
- यदि चोर भाग जाता है और हम उसे पकड़ नहीं पाते तो पुलिस में कंप्लेन लिखवाएंगे।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/43344236
Similar questions