Hindi, asked by sapan106, 1 year ago

बाजार और हम पर विज्ञापन

Answers

Answered by vicky90
0
इस हैशटैग का इस्‍तेमाल करते हुए बिग बाजार( Big Bazaar) ने एक संदेश जारी किया जिसमें लिखा था, ‘किसी ने हमारे विज्ञापन के साथ छेड़छाड़ की है और इस बारे में बिना जांचे-परखे कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं। चूंकि यह सिर्फ इंटरनेट पर है, इसलिए इसे सच मानने की जरूरत नहीं है।’दरअसल बिग बाजार एक दिन पहले हुई घटना के बारे में बात कर रहा था, जिसमें बिग बाजार के विज्ञापन से छेडछाड़ कर उसका विकृत और गंदा रूप फेसबुक और वॉट्सऐप पर वायरल हो गया था।यह विज्ञापन टाइम्‍स ऑफ इंडिया में प्रकाशित हुआ था इसमें 25 से 27 दिसंबर के बीच हॉलिडे सेल की बात कही गई थी। इंटरनेट पर इसका फोटोशॉप वर्जन आते ही यह विवादों में फंस गया और सोशल मीडिया पर चर्चा में छा गया।
Similar questions