Hindi, asked by debanjan9810, 1 year ago

बाज ज़िंदगी भर आकाश में ही उड़ता रहा, फिर घायल होने के बाद भी वह उड़ना क्यों चाहता था ?

Answers

Answered by nikitasingh79
148
बाज जिंदगी भर आकाश में उड़ता रहा लेकिन घायल होने के बाद भी वह उड़ना चाहता था क्योंकि वह कमजोर और लाचार जीवन नहीं जीना चाहता था। वह स्वच्छंदपूर्वक आकाश में उड़ना चाहता था । वह सांप के समान एक स्थान पर छुप कर नहीं रह सकता था। उसे किस्मत की अपेक्षा अपने कार्य पर विश्वास था। इसलिए वह अपनी कर्मभूमि में उड़ जाना चाहता था जहां उसे किसी प्रकार की कोई रोक-टोक न हो; उसे हर स्थान पर जाने की पूरी आजादी हो।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by rakshatnegi49
2

Answer:

बाज ज़िंदगी भर आकाश में ही उड़ता रहा, फिर घायल होने के बाद भी वह उड़ना चाहता था क्योंकि अपने अतीत की ऊँची उड़ान भरने के सुख को वह मरने तक भूलना नहीं चाहता था। इसलिए जीवन के अंतिम क्षणों में भी उसकी उड़ने की इच्छा बलवती थी, वह आकाश के असीम विस्तार को पाना चाहता था।

Similar questions