बीजक का निर्माण कैसे किया जाता है बिचक निमाड़ की विभिन्न विधियां बताइए
Answers
Answered by
0
विक्रेता द्वारा क्रता को बेचे हुए माल का विवरण तैयार करके दिया जाता है, उसे बीजक कहते है। इस विवरण में बेचे हुए माल की मात्रा, माल की किस्म, माल की दर, माल का मूल्य एवं क्रेता को दी जाने वाली छूटों का वर्णन रहता है इसमे माल पर किये जाने वाले व्ययों को जोड़कर कुल भुगतान योग्य रकम दर्शायी जाती है, जिससे क्रेता द्वारा विक्रेता को कितनी राशि भुगतान की जाना है, इसका पता चल जाता है। यह दो प्रतियों में तैयार िकाय जाता है-प्रथम प्रति क्रेता को दी जाती है तथा द्वितीय प्रति विक्रेता भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास सुरक्षित रख लेता है। में बीजक में निम्नलिखित बातों का समावेश किया जाता है-
बीजक का निर्माण की विभिन्न विधियां :-
- विक्रेता का नाम, पता
- बीजक संख्या, तारीख
- आदेश संख्या
- क्रेता का नाम एवं पता
- स्थान
- व्यापारिक शर्तें
- माल की संख्या, विवरण, नाप-तौल
- माल की दर एवं कुल रकम
- व्यापारिक छुट (यदि कोई दी गई हो)
- प्रेषण व्यय
- भुगतान योग्य कुल रकम
- माल बेचने का ढंग
- यातायात का नाम
- पैकिंग पर लगाए गये चिन्हों का विवरण
- भूल’-चूक लेनी देनी
- विशेष सूचना
- विक्रेता के हस्ताक्षर आदि |
Similar questions