Hindi, asked by kushalbareth93890968, 5 months ago

बीजक में कितने भाग सम्मिलित है नाम लिखें​

Answers

Answered by arnabksr
0

Please mark me as a brainliest

l will follow back +3likes

100%assured

Answered by vikasbarman272
0

बीजक के तीन भाग मुख्य है जिनके नाम है साखी , सबंद , रमैनी।

  • कबीर दास जी ने बीजक एवं "अनुराग सागर " नाम के ग्रंथ में इनका प्रयोग किया है।
  • हिंदी साहित्य के महाज्ञानी कबीर दास जी की वाणी को साखी, सबद और रमैनी तीन अलग-अलग रूपों में लिखा गया है जो कि बीजक नाम से ही मशहूर है।
  • बीजक संत कबीर दास जी से संबंधित ग्रंथ है। परंतु इस विषय में संदेह है कि बीजक कबीर जी द्वारा ही लिखा गया है या नहीं लेकिन यह कबीर दास जी के दोहे से संबंधित ग्रंथ है इस बात में कोई संदेह नहीं है बीजक ग्रंथ में कबीर द्वारा रचित दोहों का संकलन बखूबी किया गया है।
  • बीजक संत कबीर दास जी साहेब की मुख्य प्रामाणिक कृतियों में से एक मानी जाती है। इस कृति को कबीर पंथ की पवित्र पुस्तक मानी जाती है। मसि कागद छुवों नहीं , कलम गहों नहिं हाथ इसको पढ़ कर बहुत लोग इस भ्रम में पड़ जाते हैं कि कबीर दास जी ने तो कलम कागज छुआ ही नहीं अतः विजय उनकी रचना नहीं किंतु परिवर्तियों की मान्यता है।

For more questions

https://brainly.in/question/3771107

https://brainly.in/question/23410336

#SPJ3

Similar questions