Hindi, asked by mj758287, 1 year ago


बिजली बचत कि आवश्यकता कोनसी है

Answers

Answered by KarunaAnand
1

Answer:

बिजली बचत की आवश्यकता बहुत सी चीजों में हो सकती है l जिस तरह से लोग आजकल बिजलियां ज्यादा खपत कर रहे हैं l उसी तरह से लोग बिजलियां को बचा भी सकते हैं l जैसे कि आजकल के घरों में घर-घर में फ्रीज , टीवी , कूलर ,पंखा एसी , मिक्सर चलाए जा रहे हैं l इसे अनलिमिटेड खर्च किए जा रहे हैं l

अगर बिजली की बचत करना चाहते हैं l तो लिमिट में बिजली को चलाएगा तो ज्यादा खपत नहीं होगा l

जैसे कि फ्रिज दिन भर में चार से पांच घंटा ठंडा करके उसे छोड़ दिया जाए l बाकी के समय उसे ठंड किए गए चीज को यूज कर सकते हैं l हर समय लाइट जिओ ऑन रहती है l उन्हें जरूरत के हिसाब से जलाया जा सकता है l आज आजकल लोग हीटर पर खाना बनाते हैं l पंखे की खबर करते हैं l हर समय पंखा चलाना बिजली की खपत होने के बराबर है l मानना है कि जिस वक्त घर में रहे उस टाइम पंखे का इस्तेमाल कर सकते हैं l और दिन में प्राकृतिक हवा महसूस कर सकते हैं lllllllll

Similar questions