बिजली चली जाने से गोपू टीवी देख नहीं पाया । यह अनुभव वह अपनी डायरी में लिखता है । 4 गोपू की उस दिन की डायरी कल्पना करके लिखें ।
Answers
¿ बिजली चली जाने से गोपू टीवी देख नहीं पाया । यह अनुभव वह अपनी डायरी में लिखता है। गोपू की उस दिन की डायरी कल्पना करके लिखें।
➲ गोपू की डायरी...
दिनाँक 15 जुलाई 2016
आज शाम 7 बजे मेरा पसंदीदा कार्यक्रम टीवी पर आना था। मैं 5 बजे बजे घर से निकल गया था। मौसम ठीक नही था और बारिश होने लगी। लेकिन मैं भीगता-भागता किसी तरह चाचा जी के घर पहुंचा। मनोहर चाचा के घर पहुंचा मुझे अपने पसंदीदा कार्यक्रम देखने का बड़ा रोमांच हो रहा था। जब मैं मनोहर चाचा के घर पहुंचा तो 7 बजने में 10 मिनट बाकी थे। जैसे ही हम सब लोग टीवी के सामने बैठे तुरंत बिजली चली गई और फिर बहुत देर तक इंतजार करने के बाद भी बिजली नहीं आई। मेरा सारा मूड खराब हो गया। मुझे बेहद दुख हुआ मेरा पूरा कार्यक्रम निकल गया था। लगभग एक घंटे तक इंतजार देखने के बाद में वापस घर चला आया आज का दिन बेहद खराब गया बीता।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○