Hindi, asked by ammudinna, 7 months ago

बीजली की अच्छी व्यवस्था के लिए अधिकारियों को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by ay5924125
1

बिहार सरकार

विद्युत मंत्रालय

सचिवालय, पटना

विषय : बिजली की कमी दूर करने हेतु

माननीय महोदय,

मैं बिहार के (अपना पता) क्षेत्र/मुहल्ले का निवासी हूं। विषय का कारण है कि क्षेत्र में मात्र 3 से 4 घंटे के लिए बिजली आती है जिसके फलस्वरूप ना तो बच्चों की पढ़ाई ठीक से हो पाती है और ना ही खेती का काम ठीक से हो पाता है, तथा उद्योग और धंधे में भी काफी परेशानी होती है। माना जाए तो पूरे बिहार राज्य में बिजली की किल्लत रहती है, क्योंकि विद्युत आपूर्ति उस मात्रा में नहीं हो पाती जितनी मांग है। लेकिन जिस क्षेत्र से मैं संबंध रखता हूं, वहां पर नाम मात्र की सप्लाई हो रही है।

इसलिएय से मेरा यह सुझाव है कि जिस क्षेत्र में मैं संबंध रखता हूं, उस क्षेत्र में कम से कम 10 घंटे की बिजली सप्लाई की जाए ताकि इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर किया जा सके।

महोदय से अनुरोध है कि मेरे सुझाव को स्वीकार कर इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की जाए।

धन्यवाद सहित

दिनांक :

भवदीय

अंकित तिवारी

पता :

पिन कोड :

तो दोस्तों ऊपर दिए गए पत्र के माध्यम से आप इस तरह के पत्र को लिखने का तरीका सीख चुके होंगे यदि आपको यह पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ती है तो आपस में आवश्यकता अनुसार बदलाव कर सकते हैं।

plz Mark me as brainliest

Similar questions