बिजली के अचानक चले जाने से होने वाली परेशानियों के बारे में लिखो
Answers
Answered by
3
बिजली के अचानक चले जाने की बहुत सारी परेशानियां होती हैं उनमें से कुछ है एक यदि गर्मियों का मौसम में बिजली चली जाए तो हमें बहुत गर्मी लगती है मंडियों में हम हीटर नहीं चला पाते
Answered by
0
बिजली के अचानक चले जाने से होने वाली परेशानियों के बारे में निम्न प्रकार से लिखा गया है।
- बिजली के अचानक चले जाने से अनेक दिक्कतें खड़ी हो जाती है, सबसे पहले तो हमें घुटन महसूस होती है क्योंकि बिजली का जाने से पंखा बंद हो जाता है। हमें गर्मी में बैठना पड़ता है। हम कोई भी इलेक्ट्रिक उपकरण प्रयोग में नहीं ला सकते।
- यदि रात का समय है तो चारो ओर अंधकार छा जाता है। अंधेरे में कोई काम नहीं होता , हम खाना भी नहीं बना सकते।
- बिजली के चले जाने से हमारे सारे काम ठप्प हो जाते है क्योंकि आजकल घर में सारे उपकरण व मशीनें बिजली से ही चलती हैं। हम टेलीविजन भी नहीं देख पाते है । फ्रिज बंद हो जाता है। गर्मियों के दिनों में तो बहुत परेशानी होती है , वातानुकूलित भी नहीं चलता। बिजली के चले जाने से पढ़ाई में भी मन नहीं लगता।
- कभी कभी परीक्षा के दिनों में बिजली चली जाती है फिर तो हमारे सचमुच पसीने छूटने लगते है।बच्चे पढ़ाई नहीं कर सकते।
#SPJ2
Similar questions