बिजली का बिल अधिक आने पर के संबंध में अभी ऐसा महाराष्ट्र राज्य बिजली मंडल को शिकायत पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में,
विधुत उपअभियंता
गाजियाबाद विधुत निगम (अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश (अपने गांव/ शहर का नाम लिखे)
विषय – बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र।
माननीय महोदय,
मेरा नाम मोहन कुमार शर्मा है मैं वार्ड नंबर 11 का निवासी हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ समय से मेरा बिजली का बिल अधिक आ रहा है। जिसके कारण मुझे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसा लगता है कि बिल में अचानक से वृद्धि हो गयी है, क्योंकि इससे पहले मेरा बिल 1000 से 1500 के बीच में ही आता था परंतु पिछले 2 माह से ये 2500 रुपए तक बढ़ गया है।
अन्तः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया मेरे इस मामले को गंभीरता से देखे और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर दे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
मोहन कुमार शर्मा
पता__
मोबाइल – 630×××××××
पिन – ××××××
दिनांक : –/–/—