Hindi, asked by mrohit3187, 1 year ago

बिजली के बार- बार गुल हो जाने पर और कई घंटे तक न आने के कारण आपकी पढाई में बाधा पड़ रही है।इसकी शिकायत करते हुए अधिशासी को पत्र लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
13

बिजली के बार- बार गुल हो जाने पर और कई घंटे तक न आने के कारण आपकी पढाई में बाधा पड़ रही है।इसकी शिकायत करते हुए अधिशासी को पत्र लिखिए|

सेवा में,

मुख्य अधिशासी ,

शिमला बिजली बोर्ड,

शिमला (हिमाचल प्रदेश ) |

दिनांक 3-02-2020

विषय – बिजली की कमी के कारण मोहल्ले के लोगों को कितने कष्ट वाली परेशानी के निवारण हेतु प्रार्थना पत्र

मान्यवर,

     सविनय निवेदन यह है कि, मेरा नाम राम कुमार है | मैं शिमला में वाटिका नगर का रहने वाला हूँ | मैं अपने मोहल्ले  बिजली की कमी होने वाली समस्याओं की ओर सूचित करना चाहता हूँ। हमारे मोहल्ले में बिजली के बार- बार गुल हो जाने पर और कई घंटे तक न आने के कारण हमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | बार-बार बिजली गुल हो जाने से बच्चों की पढ़ाई में बाधा पड़ रही है।

             बच्चों की वार्षिक परीक्षा निकट आ रही है। बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए दिन रात पढ़ाई करनी पड़ती है। ऐसे में हमारे मोहल्ले में बिजली आती जाती रहती है। कभी-कभी तो बिजली पूरा दिन नहीं होती है। इस वजह से न ही बच्चों और सभी लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से न होने के कारण न तो पंखे चला पा रहे हैं और न ही पानी की ठीक से सप्लाई हो रही है। ऐसा लगभग एक माह से चल रहा है। आपसे निवेदन है कि, बिजली की नियमित आपूर्ति दें। इस समस्या को हल करने में हमारी सहायता करें। मैं आपका आभारी रहूँगी। आशा करती हूँ आप इस समस्या का हल जल्द से जल्द करेंगे|

भवदीय,

राम कुमार,  

शिमला |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8446552

Jal sanrakchan' ka mahatava batate hue apne chote bhai ka patra likhiye

Similar questions