बिजली की बार - बार कटौती से उत्पन्न स्थिति से परेशान महिलाओं की बातचीत का संवाद लेखन कीजिए ।
Answers
Answer:
Here Is Answer :-
Explanation:
बिजली की बार-बार कटौती से उत्पन्न स्थिति से परेशान महिलाओं की बातचीत का संवाद लेखन कीजिए।
उत्तरः
तनु – क्या बात है विभा? कुछ परेशान-सी दिख रही हो?
विभा – क्या कहूँ तनु, बिजली की कटौती से परेशान हूँ।
तनु – ठीक कह रही हो बहन, बिजली कब कट जाए, कुछ कह ही नहीं सकते हैं।
विभा – तनु, बिजली न होने से आज तो घर में बूंदभर भी पानी नहीं है। समझ में नहीं आता, नहाऊँ कैसे, बरतन कैसे धोऊँ।
तनु – आज सवेरे बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजने में बड़ी परेशानी हुई।
विभा – यह तो रोज़ का नियम बन गया है। सुबह-शाम बिजली कट जाने से घरेलू कामों में बड़ी परेशानी होने लगी है।
तनु – दिनभर ऑफिस से थककर आओ कि घर कुछ आराम मिलेगा, पर हमारा चैन बिजली ने छीन लिया है।
विभा – अगले सप्ताह से बच्चों की परीक्षाएँ हैं। मैं तो परेशान हूँ कि उनकी तैयारी कैसे कराऊँगी?
तनु – चलो आज बिजली विभाग को शिकायत करते हुए ऑफिस चलेंगे।
विभा – यह बिलकुल ठीक रहेगा।
बिजली की बार - बार कटौती से उत्पन्न स्थिति से परेशान महिलाओं की बातचीत का संवाद निम्न प्रकार से लिखा गया है।
निशा : अरे सुमन , कैसी हो कहां जा रही हो?
सुमन : निशा तुम , मै जरा कपड़े स्त्री करवाने जा रही थी , मोंटी के स्कूल का यूनिफॉर्म भी जल्दी से प्रेस करवाकर लाना है। दो दिनों से बिजली नहीं है घर में । गर्मियां अाई नहीं कि बिजली की तंगी शुरू।
निशा : हां , तुम बिल्कुल ठीक कह रही हो।हमारी कॉलोनी में भी बिजली नहीं है। शुक्रवार को तो पूरा दिन बिजली नहीं रहती आए दिन तीन घंटे लोड शेडिंग रहती है। ऐसे में दैनिक कार्य भली प्रकार से नहीं हो पाते।
सुमन : समझ नहीं आता क्या करे, जब पानी आता है तब बिजली चली जाती है, पानी की मोटर चालू नहीं कर पाते, पानी को फिल्टर नहीं कर पाते। आज तो घर में बिल्कुल पानी भी नहीं है, महरी भी वापस चली गई, बिना पानी के वो भी काम कैसे करेगी?
निशा : एक काम हो सकता है, तुम्हारे अपार्टमेंट की महिलाएं व हमारी कॉलोनी की महिलाएं लाइट ऑफिस चलकर शिकायत दर्ज करवाते है ।
सुमन : हां, ये बात ठीक है, मै सभी से बात करती हूं, कल सुबह तुम्हे फोन करूंगी फिर चलेंगे।
निशा : ठीक है।