Hindi, asked by pawarpriti9019910, 5 months ago

बिजली कि बचत की आवश्यकता है या नहीं पर निबंध

Answers

Answered by ayush407445
6

Answer:

Explanation:

आजकल बहुत सारे काम बिजली के द्वारा होने लगे हैं देखा जाए तो बिजली अगर ना हो तो हमारे जीवन में एक अधूरापन होगा.पहले के जमाने में लोग अंधेरे में रहते थे लेकिन आज बिजली की वजह से हमको अंधेरे में भी उजाला देखने का मौका मिलता है बिजली हमारी एक आवश्यकता है लेकिन हमें सोचना चाहिए कि बिजली हमें कैसे मिलती है.बिजली का उत्पादन पानी के द्वारा होता है हमें अपने इस बिजली की आवश्यकता को कम करना चाहिए यानी जरूरत पड़ने पर ही बिजली का उपयोग करना चाहिए. आज मैं मेरी बात करूं तो मैं एक संपन्न परिवार से हूं.मेरे पापाजी विद्युत विभाग में है उनकी अच्छी सैलरी है मैं भी अच्छा खासा कमा लेता हूं फिर भी मेरे पापा जी अक्सर मुझसे कहते हैं कि बेटा बिजली की जब जरूरत पड़े तभी उपयोग करना वरना इसको बंद कर दिया करो.

कई बार वह मुझसे अपने घर में चल रहे कूलर पंखों को बंद करने के लिए कहते हैं.कभी-कभी तो इस पर वह थोड़ा गुस्सा भी करते हैं दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति, परिवार का सदस्य आपसे ये बात कहें तो इसका मतलब यह नहीं कि आपका बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है इसलिए व्यक्ति कह रहा है इसका मतलब यह है कि हमारा कर्तव्य है कि हम बिजली को बचाएं जिससे आने वाले समय में हमें बिजली की कमी ना हो इसलिए हमें बिजली बचाना चाहिए इसके अलावा यह भी है कि आज हम देख रहे हैं कि बिजली के द्वारा बहुत सारे काम किए जाते हैं जिसके चलते बिजली के बिल बहुत आते हैं कभी कभी तो हमारी जितनी सैलरी होती है उससे आधा बिल आ जाता है और हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना होता है और हम सोचते हैं कि हम बिजली का बचाव कैसे करें तो दोस्तों यहां पर बिजली बचाने के लिए हम आपको टिप्स ले रहे हैं जिनको उपयोग करके आप बिजली को बचा सकते हैं.

(1)आप जरूरत पड़ने पर ही अपने बल्ब, टीवी, पंखा ,कूलर का उपयोग करें अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग होते हैं जो दिनभर अपने इन बिजली के साधनों का उपयोग नहीं करते और उनको दिनभर चालू रहने देते हैं जिससे उनका बिजली का बिल ज्यादा आता है उन लोगों को बिजली बचाने के लिए या बिजली का बिल कम करने के लिए इन सभी का जरूरत पड़ने पर ही उपयोग करना चाहिए और जरूरत ना पड़ने पर उन्हें इनको बंद कर देना चाहिए जिससे भविष्य में हमें कभी भी बिजली की समस्याओं से जूझना ना पड़े।

(2)हमें पुराने बिजली के साधनों को जांच करवा कर उन्हें सही करवाना चाहिए या फिर उन्हें बदलवा देना चाहिए अक्सर देखा गया है कि लोग लंबे समय तक अपने पुराने बिजली से चलने वाले उपकरणों का उपयोग करते हैं दोस्तों कभी-कभी इन्हीं बिजली के साधनों के कारण हमारा बिजली का बिल ज्यादा आता है.हमें इनको रिपेयर या फिर बदलवाना चाहिए जिससे हम हमारे घर का बिजली का बिल बचा सकें.

(3)अपने परिवार वालो को,बच्चों को इस और जागरूक करें.दोस्तों अक्सर हमारा बिजली का बिल ज्यादा आता है तो हम सोच में पड़ जाते हैं कि इतना ज्यादा कैसे आया और हम अपने परिवार वाले और बच्चों की ओर विशेष ध्यान नहीं देते अक्सर परिवार के सदस्य या बच्चे बिजली का दुरुपयोग करते हैं वह जरूरत ना पड़ने पर भी अपने घर की बिजली को या बल्ब या TV पंखा जैसे उपकरणों को चालू रहने देते हैं जिससे बिजली का बिल ज्यादा आता है.हमें उनको इस और जागरूक करने की जरूरत है दरअसल कुछ लोग बिजली को बचाने के प्रति जागरुक नहीं होते,हमें उन्हें बताना चाहिए कि बिजली का ज्यादा उपयोग करने से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है और इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है जिससे हमारे लिए ए नुकसानदायक है. हमें जरूरत पड़ने पर ही बिजली का उपयोग करना चाहिए.

(4)अगर आप बिजली का बिल बचाना चाहते हैं तो आपको या आपके परिवार वालों को अपने विद्युत उपकरण पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए यानी अक्सर लोग TV जैसे उपकरणों को पूरी तरह से बंद नहीं करते वह रिमोट के द्वारा बंद कर देते हैं जिससे वह रात भर चालू रहते हैं और बिजली का बिल बनता जाता है. हमें अपने बच्चों को इन विद्युत उपकरणों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश देना चाहिए

Answered by shreyash7121
8

बिजली की बचत पर निबंध – पढ़े यहाँ Essay On Save Electricity In Hindi.

प्रस्तावना:

जीवन शैली में तेजी से बदलाव के कारण असाधारण ऊर्जा बिलों के कारण बिजली बचाने का विषय दिन-प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा है. बढ़ती लागत और सिकुड़ती अर्थव्यवस्था के साथ अधिक से अधिक लोग जिम्मेदार हो रहे हैं और बिजली बचाने के लिए उचित तरीके खोज रहे हैं.

बिजली की आवश्यकता

अब जीवन के लगभग हर क्षेत्र में बिजली की आवश्यकता है. बिजली के बिना दुनिया अंधकार और सुप्त हो जाएगी. उदाहरण के लिए, हमारे सभी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं बिजली से वातानुकूलित हैं. यदि कोई बिजली नहीं है, तो सर्जन अपनी सर्जरी करने में सक्षम नहीं होगा.

इसके अलावा, छात्र व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम नहीं होंगे. आज, एक भी उद्योग क्षेत्र या अन्य क्षेत्र नहीं हैं जहां बिजली का उपयोग नहीं किया जाता है. प्रत्येक अपार्टमेंट या एक इमारत में बड़ी संख्या में बिजली कनेक्शन और घरेलू उपकरण होते हैं.

हर दिन, हर दूसरा व्यक्ति टीवी, कंप्यूटर, रेफ्रिजरेटर चालू करता है और लगातार बिजली की आवश्यकता होती है. बिजली का उपयोग सड़कों पर प्रकाश करने के लिए किया जाता है. घर पर हमें पंखे, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव ओवन, जूसर कॉफी मशीन वैक्यूम क्लीनर, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक ड्रायर और इस्त्री आदि की आवश्यकता होती है.

बिजली कैसे बचाएं

हम सभी को यह समझना चाहिए कि बिजली बचाना बहोत ही जरुरी है. यदि प्रत्येक घर में प्रत्येक व्यक्ति पंखे और रोशनी बल्ब बंद कर देता है जब उपयोग में नहीं होता है, तो हजारों वाट की बिजली बचाई जा सकती है.

वैसे ही हम अपने रेफ्रिजरेटर, ओवन, एयरकंडीशनर, हीटर आदि का उपयोग ठीक से करते हैं, तो हम बड़ी हिस्से में बिजली बचा सकते हैं. और अपने बच्चों के टीवी देखने के समय में कटौती करे या फिर उन्हें टीवी देखना मना करे इसके बजाय बच्चों को पढ़ने के लिए बोले और बाहर खेलने के लिए भेजें.

डेस्कटॉप लैपटॉप से ज्यादा ऊर्जा की उपभोगता करता हैं. इसलिए डेस्कटॉप के बजाय लैपटॉप का उपयोग करें.

बिजली बचाने के कुछ प्रभावशाली तरीके

पुराने उपकरणों को बदलें रेफ्रिजरेटर और ड्रायर जैसे बड़े घरेलू उपकरण किसी भी घर में बिजली के बड़े उपभोक्ता हैं और जब वे पुराने हो जाते हैं तो अधिक बिजली की खपत होती है. एनर्जी स्टार अनुमोदन के साथ आने वाले नवीनतम मॉडलों के साथ पुराने उपकरणों को बदले.

ऊर्जा कुशल संस्करण के साथ पुराने उपकरणों को बदलने से आप प्रत्येक वर्ष १०,००० तक बचा सकते हैं.

प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग करें

प्राकृतिक प्रकाश का अधिक उपयोग करने का प्रयास करें. प्राकृतिक प्रकाश मुफ़्त होती है, सुबह और दोपहर के समय अनावश्यक रूप से रोशनी बल्ब चालू न रखें, यह आपके बहुत सारे पैसे भी बचाएगा.

सौर पैनल स्थापित करें

सबसे महत्वपूर्ण बात, सौर पैनलों को स्थापित करना आपको अत्यधिक मदद कर सकता है. वे बहुत ही किफायती हैं और बहुत सारी ऊर्जा बचाने में मदद करते हैं. सौर पैनल कम ऊर्जा का उपभोग करने में मदद करेंगे जो आर्थिक रूप से भी बहुत कम है.

पवनचक्की स्थापित करें

यदि आप वास्तव में इसे स्थापित करने में सक्षम हैं, तो आप अपनी बिजली की लागत का एक बड़ा हिस्सा बचा सकते हैं. इसे जोड़ने के लिए, यह पर्यावरण के लिए पूरी तरह से अच्छा है.

निष्कर्ष:

हमें बिजली बर्बाद करना बंद करना चाहिए. बिजली न होने पर दुनिया अपनी रोशनी खो देगी. इसके अलावा, मनुष्यों द्वारा लापरवाह व्यवहार की जाँच होनी चाहिए. हमें खुद को अंधेरे से बचाने के लिए बिजली के महत्व को महसूस करने की आवश्यकता है.

Answered By == shreyash. ....

my friend make me as brainliest and please thanks my 15 answers then I will thanks your answer. ...

Similar questions