Hindi, asked by manmohan9550, 2 months ago

बिजली की बचत करने के संबंध में पिता और पुत्र के बीच का संवाद लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
8

बिजली की बचत करने के संबंध में पिता और पुत्र के बीच का संवाद लिखिए​ :

पिता : पुत्र तुम हमेशा बिजली को जला कर रखते हो ?

पुत्र : पिता जी मैं लाइट बंद करना हमेशा भूल जाता हूँ |

पिता : पुत्र यह छोटी-छोटी बाते , अभी से ध्यान दोगे तभी आगे के लिए सिख पाओगे |

पुत्र :  हांजी पिता जी , ध्यान रखूंगा |

पिता : तुम्हें बिजली की बचत करना बहुत जरूरी है , हमें इसको ऐसे बिना मतलब के नहीं जलाना चाहिए |

पुत्र : बिजली कैसे बनती है ?

पिता : बिजली को भाप या पानी से बनाया जाता है।

पुत्र : अच्छा

पिता : बिजली मनुष्य जीवन में बहुत महत्व रखती है ,  हर क्षेत्र में बिजली का उपयोग किया जाता है |

पुत्र : यह बात तो है , बिजली के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते |

पिता : बिजली आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है

पुत्र : अब से मैं बिजली का अच्छे से उपयोग किया करूंगा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19326661

योग दिवस’ के बारे में दो मित्रों/सहेली के बीच हुए संवाद 30 से 35 शब्दों में लिखिए।

Similar questions