Science, asked by CrispyTekker2029, 11 months ago

बिजली के झटके से पीड़ित व्यक्ति को किसकी आवश्यकता होती है :
i. कंबल
ii. गीली चादर
iii. गर्म पानी की बोतल
iv. पतली साड़ी

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

✔ कंबल

स्पष्टीकरण ⦂

✎... बिजली का झटका लगने पर बिजली के झटके से पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले एक कंबल की आवश्यकता होती है। जब किसी व्यक्ति को बिजली का झटका लग जाए तो पीड़ित व्यक्ति को तुरंत आराम से जमीन पर लिटा देना चाहिए। उसको ऐसी स्थिति में लिटाना चाहिए कि उसकी टांगे उसके सर से थोड़ी ऊंचाई पर रहें।

पीड़ित व्यक्ति के सभी कपड़ों को ढीला कर देना चाहिए तथा उसके शरीर को एक कंबल या किसी मोटे कपड़े से अच्छी तरह पूर्ण रूप से ढक देना चाहिए ताकि उसके शरीर से किसी भी तरह की गर्मी ना निकल पाए।

बिजली के झटके से पीड़ित व्यक्ति को गर्म करने के लिए किसी भी तरह की गर्म पानी की बोतल कभी प्रयोग नहीं करनी चाहिए। ना ही पीड़ित व्यक्ति को कोई खाद्य पदार्थ खिलाने-पिलाने की कोशिश करनी चाहिए।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions