बिजली की कटौती के लिए अधिकारी से बातचीत संवाद
Answers
Explanation:
अघोषित बिजली कटौती से नगरवासी परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह शाम हो रही बिजली कटौती से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। अभी गर्मी ने दस्तक भी नहीं दी है और बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है। सुबह पांच बजे से करीब आठ बजे तक बिजली कटौती हो रही है। दिन में भी बार-बार ट्रि¨पग से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शाम को भी बिजली कटौती शुरू हो जाती है, जो करीब एक घंटे तक होती है। कभी-कभी रात को भी बिजली काट दी जाती है। वैसे तो आदेशों के अनुसार बिजली विभाग को रोजाना बीस घंटे आपूर्ति देनी है लेकिन हकीकत तो और कुछ है। रोजाना करीब आठ से 10 घंटे बिजली कटौती हो रही है। इसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
कक्षा-12 की छात्रा अवंतिका ¨सह कहती हैं कि बिजली की समस्या की वजह से परीक्षाओं की तैयारी भी ठीक नहीं हो पा रही है। रात व सुबह को पढ़ाई के समय अधिकतर बिजली आपूर्ति नहीं होती है। कभी-कभी तो इनवर्टर भी डाउन हो जाता है। ऐसी स्थिति में पढ़ाई करना मुश्किल साबित हो रहा है। कक्षा-10 की छात्रा कुमारी अंजलि ने कहा कि रात को बिजली कटौती होने के कारण दिन में पढ़ाई करनी पड़ रही है। पढ़ाई करने के लिए सुबह उठने पर बिजली गायब मिलती है, जबकि परीक्षाओं की तैयारी के समय अधिक से अधिक बिजली आपूर्ति मिलनी चाहिए। कक्षा-12 के छात्र राम ¨सह ने कहा कि अधिकतर छात्र-छात्राएं रात व सुबह को पढ़ाई करते हैं, उस समय बिजली आपूर्ति जरूर होनी चाहिए, जिससे कि परीक्षा क तैयारी के समय कोई दिक्कत न हो। कक्षा-10 के छात्र प्रवीन ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए विद्युत आपूर्ति दुरुस्त किया जाना बहुत ही जरुरी है।
Answer:
this is the answer hope u get it