Hindi, asked by Aggarwalsonika, 1 month ago

बिजली के मीटर की शिकायत करते हुए अभियंता , विद्युत बोर्ड को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by kritimayeekamakhi
13

Answer:

महोदय आपको पत्र लिखने का कारण यह है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण मेरा बिजली का मीटर खराब हो गया है जिसके कारण उसमें रीडिंग दिखाई देनी बंद हो गई है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरी इस समस्या पर ध्यान दे और बिजली का मीटर जल्द से जल्द बदलने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

Answered by ishasingh09062005
0

सेवा में,

सहायक विधुत अभियंता,

विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल,

पूसा, मुज़फ्फरपुर।

विषय: बिजली का मीटर ख़राब होने के संबंध में।

महोदय,

आपको सूचित करना है की मेरे घर में पिछले साल बिजली कनेक्शन के दौरान मीटर लगाया गया था जिसका न. 12345 है। दो महीने से इस मीटर में बिजली की खपत का डिस्प्ले नहीं हो रहा है और इसकी लाइट भी नहीं जलती है। मीटर की रीडिंग लेने आये लोगों ने बताया की मीटर ख़राब है।

सम्बंधित जे.ई को ये बात कई बार बताई गई तो उन्होंने बोला की मीटर बदल दिया जायेगा किन्तु अभी तक इसका समाधान नही हुआ है। इस ख़राब मीटर को बदलने की आवश्यकता है ताकि मीटर की रीडिंग ली जा सके।

अतः आपसे अनुरोध हैं कि अपने स्तर से कार्यवाही कर दूसरी मीटर लगवाने की कृपा करें।

सधन्यवाद,

आपका विश्वासी,

मुकेश कुमार

Explanation:

Similar questions