Hindi, asked by yashishika, 4 months ago

बिजली की नियमित आपूति न मिलने पर अपने नगर के विद्युत केंद्र को शिकायती पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by mathgenius11
3

Answer:

सेवा में

सहायक अभियंता

बिजली विभाग,

लखनऊ।

विषय: बिजली आपूर्ति की समस्या के लिए पत्र।

महोदय,

हम सभी, विकास नगर लखनऊ के निवासी आपको सूचित करना चाहेंगे कि हमारे इलाके में घंटों तक बिजली नहीं आती। हम पिछले एक वर्ष से शिकायत कर रहे हैं लेकिन इसका कोई स्थाई निवारण नहीं हो सका। शाम के समय तो नियमित रूप से बिजली नहीं आती। रात को अगर बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना धीमे होता है की उससे बत्ती, पंखे कुछ भी नहीं चल पाते। अब तो समस्या और भी विकट है क्योंकि अगले सप्ताह से ही बच्चों की परीक्षा शुरू होने वाली है।

इसलिए, हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं की हमारी समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण करने की कृपा करें। हम आपकी इस तरह की मदद के लिए आभारी होंगे।

आपके आभारी,

समस्त विकासनगर निवासी

Explanation:

mark kar dena as a brain list aur aap kabhi bhi kuch bhi puch sakti ho aur apne dosto ke questions put up kar sakti ho..

Similar questions