Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

बिजली की समस्या को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद |

उत्तर कृपा जल्दी लिखे.

धनय्वाद ​

Answers

Answered by pushakarmore
53
I hope that your answer
Attachments:

Anonymous: plzz also answer the last question I have asked
Anonymous: plZ
pushakarmore: were is last question
pushakarmore: thanks to brilliant mark
Answered by jagdish101660
69

Answer:

Mark me as brainliest

Explanation:

रिया :  अरे टीना  बहन कैसी हो?

टीना: क्या पूछती हो बहन इस बिजली कटौती ने तो नाक में दम कर के रखा है।

रिया :  हां खेर यह तो रोज़ की समस्या बन गई है।

टीना: पहले तो बिजली कटौती नियमित समय पर होती थी तो सब काम आराम से होते रहते थे परंतु अब तो कोई समय ही नहीं है कि कब बिजली कट जाए।

रिया   : हां इसी के चलते अब मैं अपने फोन और बाकी सभी उपकरण पहले से चार्ज करके और पानी भर कर रखती हूं।

टीना : यह सब तो मैं भी करके रखती हूं लेकिन कल मुझे अचानक कहीं जाना पड़ गया तो मैं पानी नहीं भर पाई और अब मेरे पास पीने का पानी भी नहीं है और बिजली भी कट गई है।

रिया :  ओहो यह तो बहुत समस्या का विषय बन गया। पर तुम अब कहां जा रही हो?

टीना :अब मैं बिजली दफ्तर जा रही हूं इस बिजली कटौती की शिकायत करने।

रिया : अच्छा चलो मैं भी तुम्हारे साथ चलती हूं।

टीना : हां ठीक है।

Similar questions