Physics, asked by nraj89429, 2 months ago

बिजली के तार पर पीवीसी का व्रत क्यों चल जाता है​

Answers

Answered by Anonymous
9

सही प्रश्न:-

बिजली के तार पर पीवीसी की परत क्यों चढ़ाई जाती है​?

उत्तर:-

बिजली के तार पर पीवीसी की परत चढ़ाई जाती है जो की हमें बिजली के झटके लगने से बचाने का कार्य करती है। कई बार दुर्घटनापूर्ण हम बिजली के तार के संपर्क में आने से बिजली का झटका खा सकते हैं जो की हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसी कारण से बिजली के तार पर पीवीसी की परत होती है जो कि हमे बिजली के झटके से बचाएगी और वह बहुत आवश्यक भी है।

 

पीवीसी क्या कार्य करती है?

पीवीसी प्लास्टिक की सामग्री से बनी होती है को की एक विसंवाहक है। वह विद्युत की धारा को जाने से रोक देती है। जिसके कारण बिजली की तारों को इस्तेमाल करते वक्त वह बिजली को बाहर नही आने देती तथा हमें सुरक्षित रखती है।

विसंवाहक वह वस्तु होती है जो विद्युत को अपने अंदर से जाने से रोकती है। इसे अंग्रेजी में इंसुलेटर(Insulator) के नाम से जाना जाता है।

Similar questions