बिजली का तार ठीक कराने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखें।
Answers
बिजली का तार ठीक कराने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखें।
Explanation:
सेवा में,
माननीय बिजली अधिकारी ,
हरियाणा सरकार,
विधुत मंत्रालय,
सचिवालय, रोहतक.
विषय : बिजली का तार ठीक करवाने हेतु ।
माननीय महोदय,
मै रोहतक के मकान नम्बर 91, 92 , वार्ड नम्बर 01, नेहरू कॉलोनी का निवासी हूँ। विषय का कारण है कि मेरे घर कि बिजली का तार किसी कारणवस जल गया है। जिसके फलस्वरूप ना तो बच्चों कि पढाई ठीक से हो पाती हैं और ना ही घर का कोई काम हो पाता है। बच्चों कि पढी और घरेलू काम काज में काफी परेशानी होती है।
इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि मेरे घर के बिजली के तार को बदला जाए ताकि बच्चों कि पढाई व घर का काम सुचारु रूप से चल सके।
महोदय से अनुरोध है कि मेरी प्रार्थना को स्वीकार किया जाए और मेरे घर बिजली के जले हुए तार को बदला जाए।
धन्यवाद सहित
अनिल कुमार,
मकान नम्बर 91, 92 ,
वार्ड नम्बर 01,
नेहरू कॉलोनी,
रोहतक।
पिन कोड : 124001.
Learn more : बिजली, अधिकारी , पत्र
https://brainly.in/question/2564219
Answer:
Explanation:
hardalmauo me bijli aja 10din se nhi ayi hai please sar meri madat karo sar please mere ghaw me tar tota gaya hai or koi jaodane nhi a raha hai sar please madat karo