Physics, asked by bholayadav60424, 8 hours ago

बिजली के उपकरणों में तीन मुंह वाला पलग क्यों लगाया जाता है​

Answers

Answered by ruhi30834
0

Answer:

सिंगल फेस 220 वोल्ट एसी से चलने वाले बिजली के उपकरण में तीन मुंह वाले तार , लाल, काला व हरा लगे होते हैं। इनमे लाल को लाईव ( या फेस) से, काले को न्यूट्रल से जोड़ा जाता है ताकि फेस से न्यूट्रल की तरफ बिजली का सर्किट पूरा हो सके और उपकरण कार्य कर सके। तीसरा हरा तार अर्थ वायर से जुडने के लिए होता है; उपकरण की बॉडी से इसको जोड़ा जाता है तथा पॉवर सप्लाई (प्लग साकिट)तरफ यह अर्थ वायर से जुड़ता है । यदि किसी कारणवश उपकरण में करंट आ जाये तो यह करंट उस हरे रंग की अर्थ वायर से होता हुआ प्लग साकेट द्वारा अर्थ ( भूमि) में समा जाता है और प्राणी को झटका लगने से बचा लेता है।

Similar questions