बिजली के उपयोग पर अनुच्छेद | Paragraph on Wonders of Electricity
Answers
बिजली का उपयोग
इस धरती पर इंसान की सबसे नायाब खोज है “बिजली” सोचो अगर बिजली ना
होती तो इस धरा का स्वरूप कैसा होता, क्या आज हम जहां पहुंचे हैं वहां
पहुंचा जा सकता था? बिजली मनुष्य के जीवन के लिए सबसे अत्यधिक और
महत्वपूर्ण संसाधन है।
बिजली प्राकृतिक संसाधन पर ही आधारित है। जिस तरह आज हम बिजली का उपयोग कर रहे हैं और प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं तो आने वाले समय में हमें संकट से गुजरना पड़ सकता है। इसलिए हमें बिजली का उपयोग बड़ी सावधानी और आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए।
बिजली पानी से तैयार होती है। लेकिन आज यह एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है जिस प्रकार से महासागरों का जलस्तर हर साल गिरता जा रहा है और ध्रुविय क्षेत्रों पर पड़ी बर्फ पिघलती जा रही है तथा बड़े से बड़े ग्लेशियर अपनी जगह से सिकुड़ते जा रहे हैं, धरती पर पानी की प्रतिशतता निरंतर कम होती जा रही है तो आने वाले समय में बिजली का संकट पड़ सकता है। हमें बिजली को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए।
घर में बिजली को आवश्यकता अनुसार ही जलाएं, बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग जरूरत अनुसार ही प्रयोग करें।
हमें जायदा से जायदा पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए। सूर्य ऊर्जा का कभी ना खत्म होने वाला स्त्रोत है। हमें घरों में सौर ऊर्जा का अत्यधिक प्रयोग करना चाहिए।
यदि कल के भविष्य को सुरक्षित रखना है तो हमें चिंतन करना होगा I नहीं तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा I
Answer:
विज्ञान ने मनुष्य को अनेक वरदान स्वरूप अविष्कार दिए हैं जिनमें से बिजली भी एक वरदान है। बिजली का आविष्कार करके वैज्ञानिकों ने हम पर बहुत बड़ा अहसान किया है। हमारे जीवन में बिजली का बहुत उपयोग होता है। बिजली ऊर्जा का एक शक्तिशाली स्त्रोत होता है जिसका प्रयोग अनेक कामों को करने के लिए किया जाता है।
बिजली को भाप या पानी से बनाया जाता है। बिजली वैज्ञानिकों के आविष्कारों की बहुत बड़ी नदी है जिससे यह दुनिया हैरान रह गई है। इसके बिना आधुनिक जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यह पूरा दिन मनुष्य के अनुसार काम करती है यह मनुष्य के लिए भोजन बनाती है, कमरे साफ कराती है और रात को दिन में बदल देती है।
बिजली आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है। आज के समय में घरों में बिजली का प्रयोग और अधिक बढ़ गया है। अगर थोड़ी बहुत देर के लिए बिजली चली जाती है तो बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। आज के आधुनिक जीवन में बिजली मनुष्य के जीवन की एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है जिसके बिना मनुष्य किसी भी काम को करने में सफल नहीं होता है।
Explanation: brainliest pls