Hindi, asked by Vaishnavi4552, 3 months ago

बिजली कटौंतीसंकट निवारण हेतु
बिजली विभाग को patr
लिखो।
class 8​

Answers

Answered by prince26750kanpurkay
1

Answer:

qwertyuiopasdfghjklzxcvbnm

Answered by javaharlalanuragi889
1

Explanation:

सेवा में

विद्युत अधिकारी महोदय जी

मुंबई

विषय ÷ बिजली की कटौती हेतु पत्र

आदरणीय महोदय जी

मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र मुंबई में लहराते हुए बिजली संकट की ओर दिलाना चाहती हूं | इस प्रसंग में हमारा यह कहना है कि हमारे क्षेत्र में लगभग 1 महीने से बिजली आंख मिचौली का खेल खेल रही है कभी - कभी तो कई घंटों तक बंद रहती है | फल स्वरुप हम विद्यार्थियों को पढ़ने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है | इस समय हमारी परीक्षाएं चल रही हैं और बिजली का ऐसे बार-बार बंद हो जाना हमारे लिए परेशानी का विषय है | इस विरोधाभास की स्थिति में हम अपनी परीक्षाओं की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पा रहे है| बिजली की ऐसी स्थिति से यहां के सभी लोग परेशान हैं | इस संदर्भ में कई बार बिजली के बिजली विभाग के कार्यकर्ताओं को सूचित कर चुके हैं पर कुछ भी अपेक्षित परिणाम नहीं आया |

अतः हम आपसे सादर अनुरोध करते हैं कि आप बिजली की उपेक्षित आपूर्ति निरंतर जारी रखवा ने की कृपा कर हमारे क्षेत्र के निवासियों को कृतार्थ करें |

धन्यवाद

भवदीय

क ख ग

दिनांक

Similar questions