Hindi, asked by kulbirranalic107, 2 months ago

बिजली विभाग के उप मंडल अधिकारी को पत्र लिखिए जिसमें बार-बार बिजली जाने की शिकायत हो।
answe me please

Answers

Answered by Lovelymahima
2

Explanation:

बिजली आपूर्ति की समस्या हेतु बिजली विभाग को पत्र लिखें। महोदय, मेरा नाम संतोष कुमार है तथा मैं एबीसी नगर, पटना का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान अपने नगर में बार-बार बिजली कटने तथा कम वोल्टेज की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूं।

Answered by AnshIndia
8

Answer:

सेवा में, महाप्रबंधक, विद्युत विभाग, कार्यालय का पता, महोदय,

मेरा नाम संतोष कुमार है तथा मै (नगर का नाम) का निवासी हु मै आपका ध्यान बिजली कटने कि समस्या की ओर ले जाना चाहता हु। महोदय हमारे मुहल्ले में यह समस्या पिछले दो सफ्ताह से है, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया गया। महोदय बिजली की इस समस्या के कारण हमारे घर तथा ऑफिस के अधिकतर काम संपन्न नहीं हो पाते हैं। जिसके कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर तो घर सड़कों का भी यही हाल है, शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। जिसके कारण सड़कों पर असामाजिक तत्वों का इकट्ठा होना शुरू हो जाता है। इस कारण राहगीरों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारे नगर / मोहल्ले में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति का प्रबंधन करें। जिसके लिए हम नगरवासी आपके आभारी रहेंगे।

भवदीय, संतोष कुमार, (यहां... अपना पता लिखें), दिनांक : - __/__/__,

हस्ताक्षर ________

Similar questions