बाजरे की फसल के बारे में वर्णन कीजिए।
Answers
Answer:
बाजरा की फसल का उत्पादन खाद्यान्न तथा चारे दोनों के लिए किया जाता है। इसकी खेती के लिए गर्म व शुष्क जलवायु की आवश्यकता होती है, इसलिए इसकी खेती जून से अक्टूबर के मध्य में की जाती है। इसकी खेती के लिए 15 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान तथा 40 से 60 सेंटीमीटर की वर्षा जरूरी है, तभी यह हर प्रकार की मिट्टी में बोई जा सकती है।
भारत में जितना भी बाजरा उगाया जाता है, उसमें लगभग 42% राजस्थान में उगाया जाता है। शेष बाजरा देश के अन्य हिस्सों में उगाय जाता है, जिनमें उत्तर भारत के राज्य प्रमुख हैं। राजस्थान में बाजरा का उत्पादन जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर, श्री गंगानगर, झुंझुनू, अलवर, जयपुर तथा जालौर आदि जिलों में किया जाता है।
Explanation:
बाजरा एक ऐसी फसल है ऐसे किसानो जो कि विपरीत परिस्थितियो एवं सीमित वर्षा वाले क्षेत्रो तथा बहुत कम उर्वरको की मात्रा के साथ, जहाँ अन्य फसले अच्छा उत्पादन नही दे पाती के लिए संतुत की जाती है। फसल जो गरीबो का मुख्य श्रोत है- उर्जा, प्रोट्रीन विटामिन, एवं मिनरल का ।