Hindi, asked by sangitakaushik0, 19 days ago

बाजरे की फसल के बारे में वर्णन कीजिए ​

Answers

Answered by cutegirl200630
0

Answer:

id 77736315210 pa ss=123456

plz jo in

Answered by bijaychoudhary302
4

Explanation:

बाजरा एक ऐसी फसल है ऐसे किसानो जो कि विपरीत परिस्थितियो एवं सीमित वर्षा वाले क्षेत्रो तथा बहुत कम उर्वरको की मात्रा के साथ, जहाँ अन्य फसले अच्छा उत्पादन नही दे पाती के लिए संतुत की जाती है। फसल जो गरीबो का मुख्य श्रोत है- उर्जा, प्रोट्रीन विटामिन, एवं मिनरल का ।बाजरा एक खरीफ की फसल है इसलिए इसको गर्मियों में बोया जाता है। बाजरे को सिंचाई की भी कम आवश्यकता होती है। इसलिए इसकी खेती मुख्यता राजस्थान में ज्यादा की जाती है। इसको जून - जुलाई में बोया जाता है और सितंबर - अक्टूबर में काट लिया जाता है।बायर क्राप्स साइंस द्वारा तैयार की गई बाजरे की नई किस्म का नाम है हाइब्रिड प्रोएग्रो 9001। अनाज उत्पादन के साथ ही साथ मवेशियों के लिए चारा भी अच्छा होगा। कृषि वैज्ञानिक डॉ विमल प्रताप पाण्डेय ने बताया कि हाइब्रिड प्रोएग्रो 9001 नए किस्म का हाइब्रिड बाजरा है।

Similar questions