Math, asked by gravityvirk, 3 months ago

बूझो को हर समय तली हुई चीजें समोसा,पूरी,मलाई,रबड़ी,पेड़ा खाना ही पसंद है वह अपने भोजन में इन खाद पदार्थों का के अलावा कुछ नहीं खाता

(i) बूजो अपने खाने में भोजन के किन घटक को अधिक मात्रा में ले रहा है?

(ii). बूझो के भोजन में इस घटक की अधिकता से उसे क्या हानि हो सकती है ?

(iii). इस घटक के अलावा बुझो को अपने भोजन में कौन-कौन से घटको को शामिल करना चाहिए? ​


subham6441: hi

Answers

Answered by baranishanmu
7

Step-by-step explanation:

आहार जीवन का आधार है। प्रत्येक प्राणी के जीवन के लिए आहार आवश्यक है। अत्यंत सूक्ष्म जीवाणु से लेकर बृहत्काय जंतुओं, मनुष्यों, वृक्षों तथा अन्य वनस्पतियों को आहार ग्रहण करना पड़ता है। वनस्पतियाँ अपना आहार पृथ्वी और वायु से क्रमश: अकार्बनिक लवण और कार्बन डाईआक्साइड के रूप में ग्रहण करती हैं। सूर्य के प्रकाश में पौधे इन्हीं से अपने भीतर उपयुक्त कार्बोहाइड्रेड, वसा और अन्य पदार्थ तैयार कर लेते हैं।

मनुष्य तथा जंतु अपना आहार वनस्पतियों तथा जांतव शरीरों से प्राप्त करते हैं। इस प्रकार उनको बना बनाया आहार मिल जाता है, जिसके अवयव उन्हीं अकार्बनिक मौलिक तत्वों से बने होते हें जिनको वनस्पतियाँ पृथ्वी तथा वायु से ग्रहण करती हैं। अतएव जांतव वर्ग के लिए वृक्ष ही भोजन तैयार करते हैं। कुछ वनस्पतियों का औषधियों के रूप में भी प्रयोग होता है।

आहार या भोजन के तीन उद्देश्य हैं : (1) शरीर


gravityvirk: bhaiya 1 ka answer science 6th class ja hai hame bhujo ke hibsab se
Similar questions
Physics, 1 month ago