बुझा दीप झांसी का'- का क्या अर्थ है ? *
क अंधेरा होना
ख झांसी में जलने वाला दीपक बुझ जाना
ग झांसी के राजा की मृत्यु होना
घ भविष्य मिट जाना
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ग) झांसी के राजा की मृत्यु होना
⏩ ‘बुझा दीप झांसी का’ इस कथन का यहाँ पर अर्थ यह है कि झांसी के राजा की असमय मृत्यु हो गई। रानी लक्ष्मीबाई का विवाह झांसी के राजा गंगाधर राव से हुआ था और विवाह के कुछ समय उपरांत ही झांसी के राजा गंगाधर राव की असमय मृत्यु हो जाने के कारण झांसी सिंहासन विहीन हो गया। झांसी का दीप बुझ गया था, अर्थात झांसी के राजा मृत्यु को प्राप्त हो गये थे। राजा का राजा निसंतान मरे थे, ऐसी स्थिति में अंग्रेजों ने हड़प-नीति के तहत झांसी के राज्य सिंहासन पर अपनी कुदृष्टि जमा दी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
"हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में" का भाव बताइये।
https://brainly.in/question/36753114
निम्नलिखित कथन किन महापुरुषों के हैं
खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झाँसीवाली रानी थी।---
https://brainly.in/question/36933185
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○