Hindi, asked by tallump123, 2 months ago

बुझा दीप झांसी का तब, डलहौजी मन में हरषाया, राज्य हड़प करने का उसने , यह अच्छा अवसर पाया I’ 1] ‘बुझा दीप झांसी का’ पंक्ति का क्या अर्थ है ? 2] उपरोक्त पंक्तियों का संदर्भ सहित अर्थ लिखो

Answers

Answered by gunjanpawar
8

बुझा दीप झांसी का अर्थ है - झांसी के राजा की असमय मृत्यु

उपरोक्त पंक्तियों का संदर्भ सहित अर्थ-

झाँसी की रानी कविता के इस पद में यह बताया गया है कि झांसी के राजा की असमय मृत्यु के बाद उस समय के अंग्रेज़ अधिकारी डलहौजी को झांसी को हड़पने का अच्छा अवसर मिल गया था। 

Similar questions