बैंक अधिविकर्ष किसे कहते हैं ?
Answers
Explanation:
अधिविकर्ष या ओवरड्राफ्ट तब होता है जब बैंक खाते से उपलब्ध शेष राशि से अधिक निकासी हो जाती है। ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति को "ओवरड्रॉन " (अधिक निकासी किया हुआ) कहा जाता है।
बैंक अधिविकर्ष किसे कहते हैं ?
बैंक अधिविकर्ष से तात्पर्य उस प्रक्रिया से है जब किसी खाता धारक को अपने खाते में जमा राशि से अधिक राशि निकालने की छूट मिल जाती है।
व्याख्या :
बैंक अधिविकर्ष को अंग्रेजी में ओवरड्राफ्ट कहते हैं। यह सुविधा बैंक अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों को प्रदान करता है, जिनकी साथ बैंक में अच्छी साख होती है और जिन का लेनदेन अधिक होता है। बैंक आपने ऐसे ग्राहकों को एक विशिष्ट सुविधा प्रदान करता है, जिसके अंतर्गत वह खाता धारक अपने खाते में जमा राशि से अधिक राशि का आहरण आवश्यकता पड़ने पर कर सकता है। यह राशि बैंक की तरफ ऋण की तरह होती है, जिस पर बैंक उचित ब्याज दर प्राप्त करता है और खाताधारक को वो राशि एक निश्चित सीमा अवधि के भीतर वापस बैंक में लौटानी होती है।