Music, asked by lodhirambati6, 3 months ago

बुक बैंक से पुस्तकें प्राप्त करने हेतु प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by silentknight8323
1

Answer:

बुक बैंक से पुस्तकें प्राप्त करने हेतु प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।

सेवा में ,

श्रीमान प्राचार्य महोदय ,

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , (अपने विद्यालय का नाम)

जयपुर राजस्थान (अपने जिला और राज्य का नाम)

विषय : बुक बैंक से पाठ्य पुस्तक प्राप्त करने हेतु

महोदय ,

नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कला वर्ग में सीनियर हायर सेकेंडरी का छात्र हूं . मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है . मेरे पिताजी का देहांत पिछले साल हो गया है और माताजी छोटा - मोटा कार्य करके घर का घर चलाती है .

मेरा अन्य कोई सहारा नहीं है मैंने प्रयत्न करके अपना प्रवेश शुल्क तो जमा करा दिया है . परंतु मैं पाठ्य पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हूं . यदि मुझे विद्यालय की बुक बैंक योजना से सभी पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध हो जाए तो मेरा अध्ययन नियमित चल सकता है .

गत वर्ष में भी आपने मुझे बुक बैंक की सुविधा प्रदान की थी और इस कारण मेरा परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ है . प्रार्थना है कि इस वर्ष भी मुझे बुक बैंक से पाठ्य पुस्तकें दिलवा कर अनुग्रहित करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा .

धन्यवाद

प्रार्थी

( अपना नाम) विजयकुमार

(अपनीकक्षा) कक्षा - 12th कला वर्ग

Answered by ItzCutePrince1946
30

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,

जयपुर राजस्थान

विषय – बुक बैंक से पाठ्य पुस्तक प्राप्त करने हेतु

महोदय,

नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कला वर्ग में सीनियर हायर सेकेंडरी का छात्र हूं। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मेरे पिताजी का देहांत पिछले साल हो गया है और माताजी छोटा-मोटा कार्य करके घर का घर चलाती है।

मेरा अन्य कोई सहारा नहीं है मैंने प्रयत्न करके अपना प्रवेश शुल्क तो जमा करा दिया है। परंतु मैं पाठ्य पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हूं। यदि मुझे विद्यालय की बुक बैंक योजना से सभी पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध हो जाए तो मेरा अध्ययन नियमित चल सकता है।

गत वर्ष में भी आपने मुझे बुक बैंक की सुविधा प्रदान की थी और इस कारण मेरा परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ है। प्रार्थना है कि इस वर्ष भी मुझे बुक बैंक से पाठ्य पुस्तकें दिलवा कर अनुग्रहित करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

प्रार्थी

(नाम) विजय कुमार

(कक्षा) कक्षा – 12th कला वर्ग

Similar questions