Hindi, asked by sarth67, 1 year ago

बड़ों का छोटों के प्रति कर्तव्य​

Answers

Answered by bhatiamona
4

बड़ों का छोटों के प्रति कर्तव्य​ :

व्यक्ति का व्यवहार जीवन में बहुत कुछ सिखाता है | हमें अपने व्यवहार को बड़ो के प्रति आदर और छोटों के प्रति सम्मान बना कर रखना चाहिए |

जब हम कभी भी संकट में होते है , तब हमारे बड़े हमेशा हमारा साथ देते है | हर मुसीबत में हमारे साथ होते है | हमें हमेशा सही रास्ता दिखाते है | हमारे बड़ो ने हम से ज्यादा समय देखा होता है , और उन्हें बहुत अनुभव होता है | वह हमें अपने अनुभव से बहुत कुछ सिखाते है | हमें रास्ता देखते और मुश्किल से बहार निकालते है | हमें हर मोड़ पर अपने बड़ो की बात माननी चाहिए और उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए |

            छोटों के प्रति सम्मान और प्यार देना हमारा कर्तव्य है , क्योंकि हमारे छोटे हमें देखकर बहुत कुछ सीखते है | यदि हम उन्हें प्यार नहीं देंगे , तो हम बड़ों के अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे | वह बड़ों से बहुत कुछ सीखते है | जीवन में हम अपने छोटों से बहुत कुछ सीखते है | हमारा कर्तव्य बनाता है कि हम जीवन में बड़ों का छोटों के प्रति सम्मान , इज्ज़त और प्यार दें |

Answered by ajitatopno
1

ANSWER IS HERE

Explanation:

हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम उनकी रक्षा करें , उनको सही रास्ते दिखाएं । जिससे कि वह अपने भविष्य की उज्जवल कामना के साथ आगे बढ़े । जो लोग हमसे छोटे हैं उनके प्रति भी हमें दया की भावना रखनी चाहिए । जहां पर हम काम कर रहे हैं यदि वहां पर हम से छोटा कोई व्यक्ति है तो उस व्यक्ति के साथ हमें दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए ।

Similar questions