Geography, asked by babbubharti4821, 3 months ago

बैंक छोटे किसानों को ऋण (उधार देने से क्यों हिचकिचाते हैं?​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ बैंक छोटे किसानों को ऋण (उधार देने से क्यों हिचकिचाते हैं ?

✎... बैंक छोटे किसानों को ऋण देने से इसलिए हिचकिचाते हैं, क्योंकि छोटे किसानों की साख कम होती है। छोटे किसानों के पास बैंक के लिए आवश्यक जरूरी कागजातों का अभाव भी होता है। बैंक ऋण हमेशा उन लोगों को देते हैं, जिनमें ऋण अदायगी की क्षमता हो ताकि बैंक का धन डूबे नहीं। छोटे किसानों के पास जरूरी कागजात ना होने की स्थिति में और उनकी साख कम होने के कारण बैंक को उनकी ऋण अदायगी की क्षमता पर संदेह होता है, इसी कारण वह अक्सर छोटे किसानों को ऋण देने से हिचकिचाते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions