Hindi, asked by harpreetkaur790, 1 year ago

बैंक डकैती पर कहानी ​

Answers

Answered by aryankd36
3

Explanation:

शनिवार का दिन था । चूँकि शनिवार को बैंक आधा दिन खुलता है । इसलिये स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की हींग की मण्डी शाखा में उपस्थिति बहुत कम थी । कुछ कर्मचारी जा चुके थे और कुछ जाने की तैयारी कर रहे थे ।

पैसा जमा करवाने वाले, भुगतान लेने वाले तथा बैंक का अन्य कार्य करवाने वाले लोगों की भीड़ सुबह ही लग गई थी । शनिवार को यह भीड़ प्राय: ज्यादा ही हो जाती है क्योंकि आधे दिन के बाद बैंक बंद हो जाता है । भीड़ अब पूरी तरह हट चुकी थी । बैंक के भीतर अब केवल एक ही ग्राहक रह गया था ।

बैंक का बाहर वाला गेट आधा बंद कर दिया गया था । सुरक्षा गार्ड भी सुबह से खड़ा-खडा थक चुका था । उसने अपनी बंदूक उठाकर कोने में रख दी थी और पास ही रखे स्टूल पर बैठकर चाय पी रहा था । तभी बैंक का चपरासी चाय की केतली तथा कप लेकर भीतर घुसा ।

उसके भीतर घुसते ही छू: – सात आदमी बैंक के भीतर घुसे जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे । उनमें से एक कड़क कर बोला-कोई अपनी जगह से हिलेगा नहीं । बैंक में एक प्रबन्धक, दूसरा सहायक प्रबन्धक, तीन क्लर्क, एक खंजाची तथा एक चपरासी था । सभी चकित रह गए । जो नकाबपोश बैंक में घुसे थे उन्होंने गार्ड सहित सभी कर्मचारियों पर बंदूकें तान रखी थीं ।

थोड़ी देर तो उनको यह भी पता न चला कि उनके साथ क्या हो रहा है । तभी बंदूकधारियों में से एक ने हवा में गोली दाग दी । सभी उपस्थित लोग जो बैंक के भीतर थे भयभीत हो गए । सुरक्षा गार्ड स्टूल पर बैठा था और उसकी बंदूक तीन फुट के फासले पर दीवार से लगी थी ।

वह अपने आप को सबसे अधिक असुरक्षित महसूस कर रहा था । वैसे भी छः – सात बंदूकधारियों के सामने वह सुरक्षा गार्ड क्या कर सकता था । एक बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड के पीछे खड़ा हो गया । उसने सुरक्षा गार्ड को गेट पर बाहर की ओर मुख करके खड़ा होने और बाहर से आने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए कहा । सुरक्षा गार्ड उठकर गेट पर खड़ा हो गया । बंदूकधारी ने पीछे से उस पर बँदूक तान ली ।

जिस नकाबपोश ने प्रवन्धक पर बंदूक तान रखी थी वह ऊँचे स्वर में बोला – यदि किसी ने कोई शरारत की तो हम गोलियों से भून देंगे । अगर सहयोग दिया जाता है तो हम किसी को कुछ नहीं कहेंगे और अपना काम करके शान्तिपूर्वक चले जायें

उसने प्रबन्धक तथा क्लर्कों से सभी जमाराशि उसके हवाले करने के लिए कहा । बैंक कर्मचारी विनती करने तथा गिड़गिड़ाने लगे । उनका कहना था कि ऐसा करने पर उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा । उनके विरुद्ध पुलिस तथा विभागीय कार्रवाई होगी सो अलग । किन्तु बंदूकधारियों का जैसे दिल ही नहीं था । सहानुभूति नाम की चीज उनमें नहीं थी । उन्हें तो बस पैसा चाहिए था ।

जब प्रबन्धक सहित सभी कर्मचारी वहाँ से नहीं हिले तो बंदूकधारी को गुस्सा आ गया । पाँच-छ: फायर किये और काउंटरों के शीशे तोड़ दिये । वह चिल्लाया अगर मुझे तत्काल कैश नहीं सौंपा गया तो मैं गोली मार दूंगा । उसने फिर हवा में फायर किये ।

प्रबन्धक ने खजांची को संकेत किया, खजांची भागा । उसने प्रबन्धक की मेज की दराज से चाबियों का गुच्छा निकाला और थोड़ी देर बाद नोटों की बहुत-सी गड्डियाँ लाकर मेज पर पटक दीं । उसी बंदूकधारी के पास बैग था । उसने सभी गड्डियाँ तेजी से ओवरकोट की बड़ी-बड़ी जेबों में डाली और हवाई फायर करता हुआ अपने साथियों के साथ बैंक से बाहर हो गया ।

पुलिस को फोन किया गया । थोड़ी देर बाद पुलिस की गाड़ियाँ वहाँ आयी । पुलिस के लोग अपने जाँच कार्य में लग गए । मैनेजर को हैरानी थी कि उसने चुपके से बैंक का अलार्म बजाया था । फिर बजा क्यों नहीं । जाँच करने पर पता चला कि अलार्म के कनेक्शन काट दिए गए थे । डकैती होनी थी । पचास लाख रुपए की डकैती होकर ही रही । सच है होनी को कोई नहीं टाल सकता ।

Similar questions