Business Studies, asked by dayalupawar9542, 1 year ago

बैंकिंग की भूमिका का 100 शब्दों में वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by shashank1946
0

Answer:

बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 पूरे देश में लागू है. इस अधिनियम के अलावा जो भी बैंकिंग से जुड़े अधिनियम हैं वे सभी एक पूरक अधिनियम के रूप में कार्य करते हैं. जैसे नेगोसिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट (negotiable instrument act), कम्पनी एक्ट 1956( Companies Act 1956) जिसे बैंकिंग कम्पनी एक्ट 1949 के रूप में पास किया गया था. बैंकिंग कम्पनी एक्ट 1949 के रूप में पारित यह अधिनियम वस्तुतः 16 मार्च 1949 को प्रकाश में आया था और यही अधिनियम 01 मार्च 1966 को बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम (Banking Regulations Act 1949) के रूप में परिवर्तित हो गया. ध्यातव्य है कि यह अधिनियम जम्मू-कश्मीर में वर्ष 1956 में प्रभावी हुआ था. बैंकिंग विनियमन अधिनियम प्राथमिक कृषि, ऋण समितियों, गैर कृषि समितियों और सहकारी भूमि बंधक बैंकों के सन्दर्भ में उचित नहीं है.

Similar questions