Business Studies, asked by saik5260, 1 year ago

बैंकिंग' का क्या अर्थ है?

Answers

Answered by TheDreamCatcher
3

Explanation:

वित्त व्यापार, वाणिज्य और उद्योग का जीवनदाता है। आजकल, बैंकिंग क्षेत्र आधुनिक व्यवसाय की रीढ़ के रूप में कार्य करता है। किसी भी देश का विकास मुख्य रूप से बैंकिंग प्रणाली पर निर्भर करता है। बैंक शब्द या तो पुराने इतालवी शब्द बंका से लिया गया है या एक फ्रांसीसी शब्द बंके से दोनों का अर्थ है बेंच या मुद्रा विनिमय तालिका।

Answered by Anonymous
23

बैंक उस वित्तीय संस्था को कहते हैं जो जनता से धनराशि जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करता है।

ऋण देना और विनियोग के लिए सामान्य जनता से राशि जमा करना तथा चेकों, ड्राफ्टों तथा आदेशों द्वारा माँगने पर उस राशि का भुगतान करना बैंकिंग व्यवसाय कहलाता है और इस व्यवसाय को करनेवाली संस्था बैंक कहलाती है।

Explanation:

Similar questions
Math, 6 months ago