Science, asked by TonyAman1708, 9 months ago

बैंक के बचत खाते एवं चालू खाते में क्या अंतर है? कोई चार अंतर लिखिए।

Answers

Answered by saurabhgraveiens
0

इन दोनो खातो के मध्यम से ख़ाता-धारक अपनी वित्तय मामलो मे सुविधा और आवश्यकताव को पूरा करने मे सहयोग पाते है |

Explanation:

बचत ख़ाता और चालू ख़ाता मे चार अंतर

1. बचत ख़ाता को ख़ाता-धारको के बचत करने हेतु बनाया गया है जबकि चालू खाते को सामान्य लेन-देन के लिए बनाया गया है |

2. बचत खाते मे पैसो को निकालने की एक समय-सीमा बनाई गयी है जबकि चालू खाते मे ऐसी कोई प्रतिबंध नही है|

3. बचत खातो मे ख़ाता-धारको को ब्याज का लाभ मिलता है जबकि चालू खातो मे आमतौर पर ऐसी सुविधा नही है|

4. बचत और चालू ख़ाता मे न्यूनतम राशि का होना ज़रूरी है लेकिन बचत ख़ाता मे न्यूनतम राशि की सीमा कम होती है चालू खाते के न्यूनतम राशि की सीमा से

Similar questions