Hindi, asked by BrainlyRaaz, 8 months ago

बैंक की चेकबुक खो जाने के सूचनार्थ में बैंक परबंधक को पत्र लिखिए|​

Answers

Answered by MastermindBoy
9

Answer:

hey !

सेवा में,

प्रबन्धक,

_________________(बैंक का नाम),

___________(पता),

____________

महोदय,

मेरा नाम _______ है। मैं आपके बॅंक में ग्राहक हूँ | मेरे खाते की संख्या ____________ हैं | मेरी चेक बुक संख्या नंबर ________ खो गयी हैं | इस चेक बुक को तुरंत कैंसल कर दिया जाएँ और इससे कैश और क्लीयरिंग का कोई भी आने वाला भुगतान ना करें |

धन्यवाद ।

____________(नाम)

____________(खाता नंबर)

____________(कांटेक्ट नंबर)

पता:_____________

दिनाक: __________

Answered by jayathakur3939
13

सेवा में,

प्रबन्धक

पंजाब नेशनल बैंक  

न्यू बस स्टैंड  

शिमला (H.P)  

महोदय,

मेरा नाम अरिंदम कंवर है। मैं आपके बैंक का ग्राहक हूँ | मेरी चेक बूक खो गई है,  मेरे खाते की संख्या (a/c no) 1234567889  है | मेरी चेक बुक संख्या नंबर 9816039394 है | मेरा आपसे अनुरोध है कि इस चेक बुक को तुरंत कैंसल कर दिया जाए और इससे कोई भी भुगतान ना किया जाए |

धन्यवाद ।

आरिंदम कंवर  

123456789 (खाता संख्या)

70184564444(फोन नंबर)

पता: न्यू शिमला_

दिनांक: 25-2-2020  

Similar questions