Hindi, asked by aquib2091, 1 year ago

बैंक को हिंदी में क्या कहते है । जिस बैंक में रूपए जमा या निकले जाते है

Answers

Answered by kkRohan9181
2
Aadhi cosh... Your answers
Answered by ABHYUDITKUMAR
7

बैंक में पैसा जमा करने से लेकर निकालने तक फ्री बैंकिंग सेवा (Banking services) अब खत्म होने वाली है. 1 नवंबर से बैंक में इन दोनों सर्विस पर चार्ज वसूला जाएगा. नियमों में होने वाले बदलवा के बाद ग्राहकों को बैंकों में अपना पैसा जमा करने और निकासी के लिए भी चार्ज देना होगा. इसकी शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से हो गई है. बैंक ऑफ इंडिया, PNB, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी इस मामले में जल्द फैसला कर सकते हैं. हालांकि, यह चार्ज तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर ही चुकाने होंगे.

किन खातों पर लगेगा चार्ज

बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाते (Current account), कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट खाते में पैसे जमा और निकालने के चार्ज तय किए हैं. सेविंग्स बैंक अकाउंट में जमा-निकासी के अलग-अलग चार्ज तय किए गए हैं. अगले महीने से ग्राहक खाते से महीने में तीन बार के बाद जितनी बार भी पैसा निकालेंगे, उन्हें 150 रुपए का चार्ज चुकाना होगा.

सिर्फ तीन बार तक पैसे जमा करना फ्री होगा

सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) के ग्राहकों के लिए तीन बार तक पैसा जमा करना फ्री होगा, लेकिन अगर खाते में चौथी बार पैसे जमा किया गया तो 40 रुपए बतौर चार्ज चुकाने होंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी बैंकों ने कोई राहत नहीं दी है. हालांकि, जनधन खाताधारकों को पैसा जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन निकालने पर 100 रुपए का चार्ज अदा करना होगा.

Similar questions