Hindi, asked by anamikabharti950, 8 months ago

बैंक की नई शाखा से संबंधित
सुझाव आमंत्रण हेतू एक
सूचना लिखिये​

Answers

Answered by yassersayeed
6

मैं बैंक की कार्यव्यवस्था के बारे में कुछ सुझाव देना चाहता हूँ।

  • महोदय, शाखा में खाता धारकों के लिए निर्देश बोर्ड का अभाव है जिसके चलते व्यर्थ में उनको बिना जानकारी के अभाव में इस-उस डेस्क पर भटकना पड़ता है।
  • इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ऋण आवेदन के लिए अलग से हेल्प डेस्क का भी अभाव है। इसके कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।
  • कई बार बैंककर्मी स्वयं व्यस्त होते हैं। लेकिन कभी कभी उनका खाताधारकों के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार होता है। आपसे सविनम्र अनुरोध है कि बैंक शाखा में स्वस्थ कार्य संस्कृति के विकास के लिए उपरोक्त सुझावों पर अमल करने का कष्ट करें।
Similar questions