Hindi, asked by sidharth136, 2 months ago

बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच में खाता खुलवाने का संवाद लेखन​

Answers

Answered by BrainlyArnab
9

Answer:

बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच में खाता खुलवाने का संवाद लेखन :-

कर्मचारी :- महोदय! आपका हमारी बैंक XYZ की शाखा में स्वागत है बताइए मैं आपकी किस प्रकार मदद कर सकता हूं ?

ग्राहक :- जी, मुझे आपकी बैंक में एक खाता खुलवाना है

कर्मचारी :- तो आप बताइए, आपको अपना खाता खुद के लिए खुलवाना है या किसी और के लिए ?

ग्राहक :- मुझे खुद के लिए खाता खुलवाना है

कर्मचारी :- इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा

ग्राहक :- तो कृपया कर मुझे फॉर्म दीजिए।

कर्मचारी :- यह लीजिए फॉर्म फार्म के साथ आपके कुछ कागजात भी लगेंगे

ग्राहक :- जी किस प्रकार के कागजात?

कर्मचारी :- आपको आधार कार्ड, और उस आधार कार्ड से जुड़ा हुआ पैन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे

ग्राहक :- इन सभी के अलावा कुछ और तो नहीं चाहिए?

कर्मचारी :- बस आप इन सभी वस्तुओं को ले आए और यहां जमा कर दें साथ ही फॉर्म में इस जगह पर हस्ताक्षर कर दे

ग्राहक :- मुझे खाता कितनी देर में मिल जाएगा ?

कर्मचारी :- सभी कागजात जमा करने के बाद आपको कुछ ही समय में खाता मिल जाएगा साथ ही अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। तो आप एटीएम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं

ग्राहक :- जी अवश्य आपकी इस जानकारी के लिए धन्यवाद

कर्मचारी :- धन्यवाद!

-------------------------------------------------------

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Similar questions