Hindi, asked by gibranulde, 1 year ago

बैंक में बाल बचत योजना की जानकारी देते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए।

PLEASE I NEED A 100-150 WORD LETTER FOR THE ABOVE QUESTION

Answers

Answered by AbsorbingMan
0

३४/१ शिवजी पार्क

पुणे

दिनांक   --/--/----

प्रिय अनुज,

शुभाशीष ! तुम्हारा पत्र मिला । मुझे ज्ञात हुआ तुम बहुत पैसा यूँ ही मौज मस्ती में उड़ा रहे हो । मैं तुम्हें बैंक में बाल बचत योजना की जानकारी देने हेतु ये पत्र लिख रहा हूँ ।यह एक बचत योजना है जो लोगों में दरार के रवैये को प्रोत्साहित करती है और इसमें कम प्रलेखन शामिल है। इस जमा की ब्याज दर 9% तक है जो जमाकर्ता को नियमित किस्त में दी जाती है।

तुम पैसे की बचत करना सीखो  और इस योजना में निवेश करो ।आशा है तुम मेरी बात सही से लो ।

मम्मी-पापा और दादा-दादी को मेरी और से प्रणाम।

तुम्हारा अग्रजा  

चाँद

Similar questions