Hindi, asked by nazneenarif1983, 4 months ago

बँक मे चोकिदार क्यूँ तैनात किए जाते हौ​

Answers

Answered by kapilchavhan223
12

Explanation:

इसका कैंपेन का नाम है 'मैं भी हूं चौकीदार'. इस अभियान के जरिए पीएम मोदी चाहते हैं कि देश का हर शख्स उसी तरह देश, समाज और सिस्टम की निगरानी करे, जिस तरह चौकीदार गांवों से लेकर आफिसों और दुकानों तक की रखवाली की भूमिका निभाता है. प्रधानमंत्री के इस अभियान की अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं बेशक हुई हों लेकिन सोशल मीडिया पर अचानक अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लिखने का जोर शुरू हो गया है.

खुद पीएम मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल में अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है. केवल वही नहीं बल्कि सरकार के हर मंत्री, बीजेपी सांसदों और बीजेपी विधायकों ने भी ऐसा ही किया है. आम जनता के लोग भी सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे या खुद को चौकीदार लिख रहे हैं या फिर कह रहे हैं मैं भी चौकीदार हूं.

hope it's helps

Similar questions