बैंकों में कम्प्यूटर द्वारा किये जाने वाला प्रमुख कार्य क्या है ?
Answers
Answer:
बैंकिंग संगठन ही वह क्षेत्र है जिसने सबसे पहले और सबसे अधिक बैंकों में कम्प्यूटर लगाने पर विनियोग (Investment) किया तथा आज बैंक पूर्णत: कम्प्यूटर पर ही आश्रित हैं। इससे पहले बड़े स्तर पर बही खातों को Manually maintain किया जाता था, जिसके लिए बृहद स्तर पर कर्मचारियों के वेतन पर खर्च किया जाता है। इस समाधान का समाधान केवल कम्प्यूटराइजेशन ही था। अधिकांश बैंकों में Mainframe or Mini कम्प्यूटर प्रयोग किये जाते हैं।
केन्द्रीय (Central) कम्प्यूटर पूरी बैंक के सभी (Counters) पर लगे Terminals को तुरन्त Current balance deposits, drafts, internet charges, shares आदि की जानकारी उपलब्ध कराता है। इस प्रकार कम समय में अधिक ग्राहक सेवा की जा रही है। बैंक में कम्प्यूटर का उपयोग होने के कारण कर्मचारियों की संख्या में कमी आयी है जिससे वेतन पर होने वाला खर्च भी कम हुआ है और समय की बचत होने के साथ-साथ खातों में होने वाली गड़बड़ियों की सम्भावना भी लगभग समाप्त हो गयी हैं।
बैंकों में एक सबसे बड़ी समस्या है रुपयों के आदान-प्रदान में उनकी गिनती करना जिसमें कर्मचारी व ग्राहक का सर्वाधिक समय खर्च होता है। इस समस्या को भी कम्प्यूटर ने हल कर दिया है क्योंकि कम्प्यूटर के द्वारा रुपयों की गिनती भी कर ली जाती है।
Answer:
जितने भी ऑनलाइन लेन-देन हो रहे हैं सभी Computer में मोजूद सॉफ्टवेयर से ही संभव हुआ है. क्यूंकि उनसे Banks को सुरक्षा, गति और प्रयोग करने में आसान जैसी सुविधाएँ मिलती हैं. अभी के समय में Banking पूरी तरह से Computers पे निर्भर है.
Explanation:
कंप्यूटर तकनीक इतना अग्रिम हो गया है की Bank के ग्राहक खाता को अपने आप संभालता है और ग्राहक के सारे हिसाब किताब को सहेज करके रखता है. लेनदेन का इतिहास में खाता की सारी जानकारी रहती है. सारे Bank Real Time या Batch Processing तरीके पे काम करते हैं. कंप्यूटर प्रणाली ही आपके Bank को ATM (24*7) के साथ जोड़ के रखता है. जिसे आप जब चाहें तब पैसे निकाल सकें.