बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक मैनेजर के नाम पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
बिजयनगर
अजमेर।
दिनांक
विषय: खाता खोलने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं हरीश धवन बिजयनगर, अजमेर का निवासी हूं। इस क्षेत्र में मैं 2 वर्षों से रह रहा हूं। मैं अपने नाम से आपके बैंक में एक बचत खाता खोलना चाहता हूं।इसके लिए मेरे पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध है ।आपसे प्रार्थना है कि इस संबंध में उचित जानकारी देते हुए, खाता खोलने की अनुमति प्रदान करें।
आशा है कि आप मेरे अनुरोध पर तुरंत ध्यान देंगे।
धन्यवाद
भवदीय
हरीश धवन
नया खाता खुलवाने हेतु पत्र l:
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
एसबीआई बैंक
मीरा बाग
नई दिल्ली- 110087
विषय: नया खाता खुलवाने हेतु पत्र l
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहित सिंह आपके बैंक में अपना नया खाता खुलवाना चाहता हूंl मैंने खाता खुलवाने के सभी दस्तावेज सही तरीके से भर दिए हैंl आपसे निवेदन है कि कृपया आप मेरा नया खाता जल्द से जल्द खुलवा दीजिएl
आपकी बहुत कृपा होगीl धन्यवाद l
भवदीय
रोहित सिंह
उम्र- 27 साल
पता- डब्ल्यू जेड 50
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।