Hindi, asked by toxicgamer09911, 2 months ago

बैंक में खाता खुलवाने के लिए मैनेजर को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by tejasvi10137
5

Explanation:

सेवा में ,

शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ इंडिया,

उज्जैन, मध्यप्रदेश

विषय – नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र.

महोदय,

विनम्र निवेदन हैं कि मैं राधा शर्मा आपके बैंक में एक नवीन खाता खोलना चाहती हूं. जिससे मैं बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकूं. मैंने खाता खुलवाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ सलग्न कर दिए हैं. अनुरोध है कि आप मेरे आवेदन पर रुचि पूर्वक ध्यान देकर जल्द से जल्द मेरा खाता खोलने में मेरी मदद करेंगे.

अतः आपसे मेरा निवेदन हैं कि खाता खोला जाए. जिसके लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी.

धन्यवाद !

भवदीय

नाम – अपना नाम लिखे.

पता – अपना पता लिखे

मोबाइल नंबर :

हस्ताक्षर : अपनी sign करे.

Answered by metkarparth7
0

Answer:

parthshjsjsbsbbwbabshhsbwbwbhsjsshhabshshshshshshs

Similar questions